Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण : जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित फ्रंटलाईन वर्करों को लगाई प्रिकॉशन डोज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित फ्रंटलाईन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगाई गई।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट में आयोजित कोरोना टीकाकरण अभियान के कैम्प में प्रिकॉशन डोज लगवाई। उन्होंने टीका लगवाकर जिले में फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए प्रिकॉशन डोज लगाने के अभियान की शुरूआत की। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा सहित अधिकारियों एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स ने भी टीके लगवाए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना प्रिकॉशन डोज लगवाई जा रही है। यह डोज फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए है। यह डोज लगवाने के लिए टीके की दूसरी खुराक को लगवाए हुए 273 दिन पूरे होने चाहिए। निर्धारित समयावधि तथा अन्य पात्रताएं पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपने निकटवर्ती संस्थान में जाकर टीके लगवा सकते हैं। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनेटाईजर का इस्तेमाल इसके संक्रमण से बचा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ