Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी अजमेर में खानाबदोशो से आम नागरिक, पर्यटक एवं व्यापारी परेशान

व्यापारिक संगठनो ने की जिला प्रशासन से राहत प्रदान करने की मांग  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर स्मार्ट सिटी में खानाबदोशो और मागने वालो से आने जाने वाले जायरीन, पर्यटक और आम नागरिक अत्यन्त ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अजमेर के मुख्य बजरंगगढ विजय स्मारक पर दान देने वालो को खानाबदोशो द्वारा घेर लिया जाता है और खाना बांटने वालो को चोटग्रसत कर दिया जाता है। मकर संक्रान्ति के अवसर पर सुबह से ही खानाबदोशो ने अनेक लोगो के वाहनो को गिरा दिया और वे स्वयं आपस में बुरी तरह से लड़ने लगे और क्षेत्र में भय का वातावरण बना दिया गया। इसी प्रकार गंज गुरुद्वारे के सामने, जनकपुरी के सामने, ऋषि घाटी के पास, देहली गेट, धान मण्डी, दरगाह बाजार थाना क्षेत्र, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र, गंज थाने के क्षेत्र में शराबियों एवं फकीरों से दुकानदार परेशान है शराबी एवं फकीर इन क्षेत्रो के दुकानदारों को आये दिन परेशान करते रहते है तथा मार्ग में अनेक अश्लील हरकतें करते रहते है साथ ही दुकानदारो एवं राहगीरों से अभद्र व्यवहार करते रहते है मार्ग में खुले मे ही शौच एवं पेशाब आदि करके सबको परेशान करते रहते है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से मांग की है कि खानाबदोशो और अपराधी तत्वो से व्यापारियों और आम नागरिको तथा जायरीनो पर्यटको के  जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था की जायें।

इस अवसर पर व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज के श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, पुखराज जंगम, बाबूलाल यादव, टीकमदास भागचन्दानी, मगलसिंह, रामभरोसे चाचा, किशन सिंह, जगदीश बंजारा, पूनम चन्द बारोलिया, राजमल चोरडिया सहित अन्य ने शान्ति व्यवस्था हेतु उचित प्रबंध करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ