Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति पर्व 2022 : चाइनीज मांझे पर रहेगा प्रतिबंध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में मकर संक्रांति पर्व पर वाहन चालकों एवं पक्षियों को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के लिए धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझे का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। इस मांझे को सामान्य प्रचलित भाषा में चाईनीज मांझा कहा जाता है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के प्रयोग से तैयार किया जाता है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के उपयोग से निर्मित होने के कारण धारदार तथा विद्युत का सुचालक होता है। इसके उपयोग के दौरान दोपहिया वाहन चालक तथा पक्षियों को अत्यधिक जान-माल का नुकसान हो सकता है। साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण बिजली के तारों के सम्पर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उडाने वाले को भी नुकसान पहुंच सकता है। विद्युत की सुचालकता के कारण शॉर्ट सर्किट होकर विद्युत सप्लाई प्रभावित हो सकती है। इस समस्या और खतरे के निवारण के लिए धातु निर्मित चाइनीज मांझे के उपयोग एवं विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। इसकी थोक व खुदरा बिक्री, भण्डारण, परिवहन तथा उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। इस प्रकार के मांझों का भण्डारण, विक्रय, परिवहन तथा उपयोग करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सम्यक कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे तथा सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। यह प्रतिबंध आगामी 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ