Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर कोरोना टीकाकरण : बच्चों में दिख रहा उत्साह

रामनगर डिस्पेंसरी अजमेर में बच्चों को सुरक्षा की वैक्सीन
रामनगर डिस्पेंसरी अजमेर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। 

टीकाकरण को लेकर किशोरों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कोई अपने माता पिता के साथ तो कोई दोस्तों के साथ वैक्सीन लगवाने बूथ पर पहुंच रहा है। अधिकांश बच्चे घर से ही रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचे रहे है। गुरुवार बच्चों को को- वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई गई। कुछ बच्चे घर से रजिस्ट्रेशन करके पहुंचे। जबकि कुछ ने बूथ पर ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया। हम अपने बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए शीघ्र वैक्सीन लगवा कर जिले को कोरोना से मुक्त कर सकते हैं। साथ ही नियमित मास्क का उपयोग कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।  


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी
ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चों के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ