Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में चांद उत्सव मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में चांद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेणू भागचन्दानी, विद्या हरचन्दानी, मीरा देवी और उनकी मंडली के द्वारा प्रभु आराधना के भजन सुनाये गये और चान्द उत्सव के अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के पंजड़े आरती का आयोजन व पल्लव प्रार्थना संपन्न करवाई गई।

चांद उत्सव के अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लक्ष्मण हरचन्दानी का मन्दिर समिति की ओर से माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर और समृति चिन्ह व साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।

अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, गोविन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, भगवान भागचन्दानी, वाशी भाई के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्वलित करके आरती की गई। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर आगामी चेटीचण्ड झूलेलाल जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग भी की गई।सिन्धी समाज के परम्परागत त्यौहारो को निरन्तर मनाये जाने के क्रम में आगामी 8 जनवरी शनिवार को प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक महंत स्वामी टेऊंराम की चोथ के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पूजन आरती, पंजड़े एवं पल्लव प्रार्थना पंडित दामोदर दाधीच एवं पंडित कमलेश दुबे के द्वारा आरती पूजन के साथ सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर देग के लंगर प्रसादी का वितरण भी किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ