Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : केसर गंज झूलेलाल मंदिर में चांद उत्सव मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
केसर गंज सब्जी मंडी स्थित झुलेलाल मन्दिर पर चांद उत्सव मनाया गया।

नितेश खेमचंदानी ने बताया कि गायक ललित भगत ने साई झुलेलाल के भजन रख त मुहनजे लाल ते पारे पूरी कन्दो...मुहनजा जोतन वारा लाल अज चण्ड जो आये दिह... व अन्य झुलेलाल के भजन गाये। झूलेलाल के पंजड़े गाए छेज लगाई गई। आरती के बाद विश्व मे शांति व भाईचारा के लिए पल्लव व प्रार्थना की गई। प्रसाद वितरण किया गया। नानक गजवानी ने बताया कि चंड के दिन अखव पहनने से मनोकामना पूरी होती है व घर में सुख शान्ति रहती हैं।

इस अवसर पर श्याम लालवानी, मनोज झामनानी, गिना भोजवानी, नन्द भाई लालवानी, नानक गजवानी, नितेश खेमचंदानी, किशोर व अन्य ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ