अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा रा उ मा वि सेदरिया मे दसवीं कक्षा के विद्यार्थियो को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से विषय चयन पर रोचक स्वरूप मे मार्गदर्शन परामर्श किया गया ।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि रीडिंग एक्शन प्रोग्राम की प्रांतीय सभापति डॉ चेतना उपाध्याय ने बच्चो को अपने रुचि अनुसार विषय चयन करने पर जोर दिया, ताकि वे उस विषय मे अपनी पकड़ मजबूत कर सके । डॉ उपाध्याय ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण नव पीढी के माध्यम से ही संभव है । बालक अपनी रूचि व क्षमता के अनुरूप विषय चयन करे तो ताउम्र इच्छित कार्य करते हुए खुश रह अपने आप को भ्रष्ट आचरण से मुक्त रख सकते है । अतः विद्यार्थियो द्वारा विषय चयन सोच समझकर किया जाना चाहिये । विद्यार्थियो ने भी मार्गदर्शन मिलने से सहज रूप से विषय चयन कर भविष्य को उज्जवल बना सकते है । अंत मे शाला प्रभारी रामधन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ