अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित संतोषम आवास पर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि उभरती प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित कर मनोबल बढ़ाना है । साथ ही सेवा कार्यो में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया । उन्हें माला पहनाकर प्रशंति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग 2 के संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोई कोई न गुण होता है , उन्हें आगे लाना एवम उनकी प्रतिभा को उबारने के लिए उनका उत्साहवर्धन करना श्रेष्ठ कार्य है ।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग बिना किसी भी संस्था को चलाना मुश्किल होता है । उनका सम्मान कर हमें भी गर्व की अनुभूति होती है ।
इस अवसर पर लायन त्रिलोक गोयल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन ज्योति दोसी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन मधु जैन,लायन रीना बोहरा, लायन राजेन्द्र जैन सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे क्लब अध्यक्ष लायन नीरज दोसी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ये हुए सम्मानित :-
रमेश लखोटिया, अन्तिमिका राजपुरोहित, दुर्गा गुर्जर
0 टिप्पणियाँ