Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशिक्षु आरटीएस का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


प्रशिक्षण के विधिक व व्यावहारिक पहलू पर ध्यान दे अधिकारी - राजेश्वर सिंह

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक तबके को विधिक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ होकर अमीर-गरीब का भेद किए बगैर निष्पक्ष एवं दृढ़तापूर्वक सेवाएं देने का संकल्प लेना चाहिए। वे गुरुवार को आरआरटीआई अजमेर सभागार में नवनियुक्त नायब तहसीलदारों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

श्रेष्ठ व्यक्तित्व को बनायें आधार उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य व्यवहार में श्रेष्ठ व्यक्तित्व को आधार बनाकर कार्य करेंगे तभी उन्हें सार्वजनिक जीवन में  सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। सभी वर्गों के कार्य जो विधि सम्मत एवं न्यायोचित हों उन्हें अविलंब पूरा करने के प्रयास किए जाएं। कार्य संपादन में हमें सदैव गंभीरता, अनुशासन व सहजता के संतुलन को बनाए रखना होगा।

मंडल अध्यक्ष ने प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों से अपेक्षा की कि वे विधिक आधार से कार्यरचना को समझें। राजस्व अधिनियम व काश्तकारी अधिनियम आदि का भली-भांति अध्ययन करके ही वे बेहतरीन प्रषासक की भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने समुचित आत्मज्ञान एवं आंकलन को भी कार्य निष्पादन का बेहतरीन आधार बताया। उन्होंने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए वहां के भौगोलिक, सामाजिक, ऐतिहासिक, व्यापारिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक परिवेश को पूरी तरह समझते हुए कृषि क्षेत्रों से जुड़े कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने की भी महती जरूरत बताई। उन्होंने क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए अपने अनुभवों को साझा करने पर भी जोर दिया।

सबसे सशक्त कड़ी है आरटीएस राजस्व मंडल निबंधक मोहन लाल यादव ने तहसीलदार संवर्ग को प्रशासनिक तबके की सबसे सशक्त एवं महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं जवाबदेही के साथ कार्य निर्वहन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्य क्षेत्र में सफलता के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने एवं आमजन से बेहतर व्यवहार बनाए रखने की सीख दी।

136 प्रशिक्षु आरटीएस ले रहे हैं आधारभूत प्रशिक्षण

आरंभ में आरआरटीआई निदेशक चेतन त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान में आरटीएस के तीसवें बैच के तहत 136 प्रशिक्षु आरटीएस आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह कार्यक्रम गत 27 दिसंबर से आरंभ हुआ जो आगामी 11 फरवरी को पूर्ण होगा। उन्होंने संस्थान की गतिविधियों पर भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में राजस्व मंडल के अतिरिक्त निबंधक भंवर सिंह सांदू सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षु आरटीएस मौजूद रहे। अंत में आभार  सुमन राठौड़ ने जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ