अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री झूलेलाल सेवा मंडली एवम भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क बाल संस्कार शिविर झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में रविवार को सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने कहा कि सिंधु संस्कृति के ज्ञान व विस्तार के लिए सिंधी भाषा शिविरो से विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन के प्रेरणा प्रसंग सीखने को मिलते हैं एवं गीत संगीत की शिक्षा से भी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है ।
साप्ताहिक सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा की प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी,सभा के अध्यक्ष किशन केवलाणी, जय प्रकाश मंघाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति की समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर योगाचार्य दौलतराम थदाणी ने योग क्रियाएं सिखाकर योग से लोगो को जोड़ने की प्रेरणा दी गई । वरिष्ठ शिक्षिका मंजू लालवानी, ज्ञानीमोटवानी, पुष्पा शिवनानी, हरि चंदवानी द्वारा सिंधी संतो और महात्माओं के बारे में जानकारी दी गई एवं शिक्षण कराया गया ।
पुरुषोत्तम जगवानी, भेरूमल शिवनानी ने सिंधी ज्ञान वर्धक बातो का प्रशिक्षण दिया । यह निशुल्क सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में आयोजित होता है ।
0 टिप्पणियाँ