Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : उर्स तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उर्स की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्भागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को संभागीय आयुक्त सभागार में हुआ।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने उर्स की समीक्षा बैठक ली। इसमें उर्स की व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने विभागों के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उनके संबंध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्रदान की। मेहरा ने कहा कि उर्स के दौरान कोरोना गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित की जाए। संशोधित गाइडलाईन के अनुसार उर्स के लिए व्यवस्थाएं की जाए। सैनेटाईजेशन, मास्क तथा सोशियल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली के बाहर तथा भीतर की व्यवस्थाओं को सम्पादित कराने के लिए आवश्यक कार्यालयी प्रक्रियाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए। प्रतिवर्ष की जरूरतों का आंकलन करके व्यवस्थाएं की जाए। दरगाह क्षेत्र और विश्राम स्थली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने आवश्यक है। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के साथ-साथ जनरेटर सेट भी स्थापित की जाए। विभिन्न स्थानों पर से अतिक्रमण हटाए जाना चाहिए। उर्स के दौरान दलों का गठन कर भ्रमण करके अतिक्रमण रोका जाए।

उन्होंने कहा कि भोज्य पदार्थों की गुणवता की लगातार जांच की जाए। विभिन्न स्थानों पर बिजली के ढ़ीले तारों को दुरस्त किया जाए। दरगाह क्षेत्र तथा विश्राम स्थली पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उर्स क्षेत्र में सड़कों का पेचवर्क तत्काल पूर्ण होना चाहिए। विभिन्न स्थानों पर मोबाईल टॉयलेट स्थापित किया जाए। समस्त विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। व्यवस्थाओं की प्रति दिन जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मॉनिटरिेंग की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अंजुमन शेख जादगान के अध्यक्ष सुभान चिश्ती, सचिव जाहिदुल चिश्ती सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ