Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना मरीज मिलने पर बनाए माइक्रो कंटेंटमेंट जोन, वसूला जुर्माना


इंसीडेन्ट कमाण्डर ने की कार्यवाही

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर में कोरोना मरीज मिलने के कारण विभिन्न स्थानों पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए गए है। कोरोना गाईडलाईन की पालना नहीं करने पर 4000 का जुर्माना वसूला गया।

इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं जिला रसद अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि रेलवे फाटक नम्बर 3 पुरानी चुंगी चौकी विज्ञान नगर तथा एच-23 खनिज नगर आदर्श नगर में 3-3 कोरोना संक्रमित व्यक्ति रिपोर्ट हुए हैं। इसी प्रकार इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि शिव शंकर फर्नीचर न्यू अंबाबाडी तोपदड़ा में भी 3 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए। कोरोना गाईडलाईन की पालना नहीं करने पर क्षेत्र से 4000 का जुर्माना भी वसूला गया। इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक चौधरी ने बताया कि मकान संख्या 735/55 बुलानी हाऊस चाणक्यपुरी वैशाली नगर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। संबंधित क्षेत्रों में आगामी 8 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के निवासी अपने निवास स्थान से अनावश्यक आवागमन नहीं करेंगे। सार्वजनिक तथा निजी परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्र में चिकित्सा विभाग के दलों के द्वारा सेंपलिंग भी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ