Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीए को 3 करोड़ से अधिक की हुई आय


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विकास प्राधिकरण को भूखण्डों की ई-निलामी से एक ही दिन में 3 करोड़ से अधिक की आय हुई।

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि यूडीएच पोर्टल पर की जा रही ई-नीलामी से बुधवार को कोटडा योजना के 11 भूखण्डों की नीलामी से 3 करोड़ से अधिक की आय प्राप्त हुई। इन भूखण्डों पर व्यापक प्रचार-प्रसार तथा पारदर्शी प्रतिस्पर्धा से लोगों ने बढ़-चढ़ कर बोली में भाग लिया। इन भूखण्डों की 27 हजार से 30 हजार तक की प्रारम्भिक बोली दर के मुकाबले 55 हजार से 60 हजार तक की बोली प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि 28 जनवरी तक गणेश गुवाड़ी, कोटड़ा, चन्द्रबरदाई नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार), पंचशील नगर, कोटडा (शॉप कम आवासीय), चन्द्रबरदाई नगर, अर्जूनलाल सेठी नगर, पृथ्वीराज नगर (आवासीय एवं व्यावसायिक) तथा दौराई (व्यावसायिक) योजना में 61 भूखण्ड ई-नीलामी के माध्यम से विक्रय किए जाएंगे। एडीए की वेबसाईट पर लॉग-ईन कर इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ