Ticker

6/recent/ticker-posts

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें उर्स में मास्क पहनना और कोरोना की दोनों वैक्सीन डोज लगी होनी आवश्यक


जिला कलेक्टर ने किया कायड़ विश्राम स्थली का अवलोकन

अधिकारियों को दिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810वें उर्स के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने कायड़ विश्राम स्थली का अवलोकन किया।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने शनिवार को कायड़ विश्राम स्थली का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जाए। कायड़ विश्राम स्थली के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सक दल आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ तैनात किए जाएंगे। एक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाए। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा विश्राम स्थली से फव्वारा चौराहे के लिए आवश्यकतानुसार बसें उपलब्ध कराई जाएगी। बस के अन्दर बैठने से पूर्व कोरोना गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समस्त व्यक्तियों के लिए कोरोना की दोनों वैक्सीन डोज लगी होनी आवश्यक है। इनके सॉफ्ट अथवा हार्डकॉपी के वैक्सीन प्रमाण-पत्रों की जांच की जाएगी। वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होने की स्थिति में मौके पर ही वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि विश्राम स्थली के आस-पास खुले में शौच को रोका जाए। इसके लिए दल तैनात कर कार्यवाही की जाए। उर्स के दौरान समस्त क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। भोजन पकाने की स्थाई व्यवस्था के लिए प्राकृतिक गैस की पाईप लाईन आरम्भ करने की योजना बनाई जाए। अजमेर विद्युत वितरण निगम के द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कायड़ विश्राम स्थली के अन्दर की व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण किया जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, दरगाह कमेटी के नाजिम शादाँ जैब खान, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ