Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से निराश्रित 81 बच्चों को मिलेगा राशन किट एवं स्कूल बैग


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी से निराश्रित 81 बच्चों को अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा राशन किट एवं स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे।

अक्षय पात्र फाउण्डेशन के स्थानीय प्रबंधक बलवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा कोरोना के कारण माता-पिता खाने वाले निराश्रित 81 बच्चों को सहारा प्रदान किया जाएगा। कोरोना से निराश्रित हुए इन बच्चों को भामाशाहों के सहयोग से राशन किट एवं स्कूल किट वितरित किए जाएंगे। राशन किट में 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चावल, 2 किलो काला चना, हल्दी, मिर्ची, धनिया आदि सामग्री होगी। बच्चों को स्कूल बैग एवं ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल द्वारा जयपुर में हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इसके लिए चयनित अजमेर जिले के 81 बच्चों को किट का वितरण फाउण्डेशन द्वारा उनके घर जाकर किया जाएगा। शुभारम्भ अवसर पर अक्षय पात्र के उपाध्यक्ष रघुपति दास, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव निर्मला मीणा, सदस्य विजेन्द्र सिंह एवं नुशरत नकवी, उप सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह एवं उप निदेशक पवन पूनिया ने भी बच्चों को किट वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ