Ticker

6/recent/ticker-posts

समृद्ध महिला स्मृद्ध परिवार के तहत कार्यक्रम, रोजगार के लिए 6 सिलाई मशीन प्रदान


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय कार्यक्रम दस दिवसीय महासेवा अभियान के दूसरे दिन "समृद्ध महिला समृद्ध परिवार" अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये गए । जिसमे ग्रामीण महिलाओं को सिलाई कार्य में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने हेतु एक स्थाई प्रोजेक्ट महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का श्रीगणेश एवम महिलाओ को रोजगार के लिए सेमिनार आयोजित किया गया । 

प्रांतीय पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार के लिए सिलाई प्रशिक्षण हेतु मोतीसर स्थित पाबूजी की ढाणी में 5 सिलाई मशीन से केंद्र खोला गया ।

इस कार्य मे पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल, लायन महेश गुप्ता, लायन सुरेश बंसल, लायन आर पी गुप्ता, लायन मनीष खंडेलवाल का आर्थिक सहयोग रहा । इस अवसर पर लायन अजय गोयल, लायन वंदना गोयल, लायन जे एल अग्रवाल, लायन आर पी गुप्ता , लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय, लायन महेश सोमानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।इसी तरह लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा भी आदर्श नगर में महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे उपस्थित महिलाओ को रोजगार के लिए जानकारी दी गई । ताकि वे इनमे अपने पसंदीदा विषय चुनकर प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकें । बताया गया कि किस प्रकार महिला आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार ही नहीं अपितु अपने पूरे समाज को मजबूत बनाने में सहायक हो सकती है ।  कार्यक्रम के दौरान लायन सुनीता चौहान के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला को रोजगार के लिए सिलाई मशीन दी गई । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अभिलाषा बिश्नोई एवम लायन ममता बिश्नोई ने भी अपने विचार रखे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ