Ticker

6/recent/ticker-posts

116 सिलेंडरों में 1211 किलो गैस जब्त, पकड़ा अवैध व्यवसाय


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रसद विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही में व्यावसायिक सिलेंडरों के अवैध कारोबार को पकड़कर 116 गैस सिलेण्डरों में 1211 किलो गैस जब्त की गई।

जिला रसद अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि विभाग द्वारा गठित जांच दल के द्वारा राजकुमार गहलोत के श्रृंगार चंवरी हनुमान नगर बिहारी गंज स्थित गैराज पर छापा मारने की बड़ी कार्यवाही की गई। इसमें व्यावसायिक सिलेण्डरों के अवैध व्यवसाय को पकड़ा गया। यहां छोटे घरेलू एलपीजी सिलेण्डर से गैस निकालकर बड़े व्यावसायिक सिलेण्डरों में अवैध रूप से भरा जाना पाया गया। साथ ही इन व्यावसायिक सिलेण्डरों का अवैध व्यवसाय भी किया जाता था।

उन्होंने बताया कि छापा मारने पर गैस भरने की 3 इलेक्टि्रक मोटर, गैस तोलने के लिए 4 इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 2 हैगिंग रॉड, 106 टूटी हुई सिलेण्डर कैप, 82 सील्ड कैप (भारत पैट्रोलियम), 50 सील्ड कैप (इंडेन गैस), 6 रेगुलेटर एवं 3 रबर पाईप जब्त किए गए। मौके पर पाए गए 116 गैस सिलेण्डरों को भी जब्त किया गया। इनमें 1211 किलो गैस भरी हुई पाई गई।

उन्होंने बताया कि राजकुमार गहलोत द्वारा यह जोखिमपूर्ण कार्य आबादी क्षेत्र में किया जा रहा था। इनके पास किसी प्रकार की अनुमति एवं अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया। इस प्रकार का व्यवसाय मानव जीवन को खतरे में डालने वाला है। मौके पर जब्त समस्त सामग्री विजय शर्मा, जिन्दल गैस एजेन्सी को सुपुर्द की गई। अवैध व्यवसाय करते पाए जाने पर राजकुमार गहलोत के विरूद्ध एलपीजी ऑर्डर 2000, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्यवाही को प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक एवं नीरज जैन, प्रवर्तन निरीक्षक खान मोहम्मद, योगेश मिश्रा एवं अंकुश अग्रवाल के दल ने अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ