Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना मरीज मिलने पर चंद्रवरदाई नगर अजमेर में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में कोरोना मरीज मिलने के कारण चन्द्रवरदाई नगर में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है।

इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं जिला रसद अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि नवदुर्गा कॉलोनी, चन्द्रवरदाई नगर में 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में आगामी 27 दिसंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के निवासी अपने निवास स्थान से अनावश्यक आवागमन नहीं करेंगे। सार्वजनिक तथा निजी परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्र में चिकित्सा विभाग के दलों के द्वारा सेंपलिंग भी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ