अजमेर (AJMER MUSKAN) । प्रांतीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के तहत चौथे दिन कोरोना बचाव कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर एवम आसपास के क्षेत्र में आमजन को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क वितरित कर समझाइस की गई ।
क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि हाल ही में कोरोना के नए रूप ओमिक्रोन ने विश्व भर में अपने पांव फैलाने शुरू कर दिए । इससे भारत भी अछूता नही है । हम सबको पुनः सावधानी की जरूरत है । इसके लिए वेक्सिन एवम मास्क लगाना जरूरी है । अरबन हाट बाजार में चल रहे क्राफ्ट मेले में आने वाले को भी मास्क लगाए रखने के लिए समझाईस की गई । जिन्होंने वेक्सीन नही लगाई उन्हें भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर डॉ रजनीश सक्सेना, लायन राजेन्द्र गांधी , सतीश विजयवर्गीय सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ