Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व मृदा दिवस 2021 : जन सेवा समिति की विश्वा मिट्टी दिवस पर सबसे अपील


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व मृदा दिवस (विश्व मिट्टी दिवस) के अवसर पर जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष और आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मिट्टी को जहरीला होने से बचान रोगो से बचान करना है। इसलिए किसी भी प्रकार मृदा को जहरीला होने से रोकना चाहिये।

पीयूसीएल की सचिव सिस्टर कैरोल गीता ने बताया कि मिट्टी का सरंक्षण करना मानव धर्म है। सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि हमारे समस्त जीवो के जीवन यापन करने की सामग्री मृदा मिट्टी से ही उत्पन्न होती है। जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि विश्व के समस्त सर्वधर्म के प्रतिनिधियों मैंने बनवाया नहीं के द्वारा मिट्टी का प्रयोग समस्त जाति धर्म को मानने वालो को करना होता है। इसलिए मिट्टी को शुद्ध बनाना चाहिये और उसे जहरीला होने से रोकना चाहिये। महंत टहलगिरी गोस्वामी, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अन्तर्राष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर मिट्टी के संरक्षण की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ