Ticker

6/recent/ticker-posts

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : कार्यवाही के लिए दल गठित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान एक जनवरी 2022 से आरम्भ करने के लिए विशेष दलों का गठन किया गया है।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित
ने बताया कि मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान एक जनवरी 2022 से आरम्भ किया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष दल गठित किए गए है। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी अथवा नायब तहसीलदार टीम लीडर रहेंगे। 

इस दल में उपनिरीक्षक पुलिस विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधिक माप विज्ञान अधिकारी तथा डेयरी विभाग के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। इस दल द्वारा अभियान के दौरान खाद्य पदार्थ विनिर्माण एवं विक्रय केन्द्रों के साथ ही वजन तौलने के मशीन तथा पैट्रोल-डीजल पम्प आदि की जांच का कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ