Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न लायन विभूतियों का किया सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के विभूति सम्मान समारोह धरोहर  उदयपुर में सेलीटेयर गार्डन में आयोजित किया गया । 

पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ मे होने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न लायन विभूतियां को समानित किया गया । 


कार्यक्रम संयोजक पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अरविंद शर्मा एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर ने बताया कि सम्मेलन में पूर्व इंटरनेशनल चैयरमैन लायन नरेश अग्रवाल, पूर्व डायरेक्टर लायन जे पी सिंह, लायन विनोद खन्ना, इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, तृतीय अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष (एंडोरसी) लायन ए पी सिंह को प्रान्त की ओर से सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल गण, संभागीय अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय सहित प्रान्त के विभिन्न स्थानों से पधारे  लायन साथी उपस्थित थे । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ