Ticker

6/recent/ticker-posts

बेरोजगारों को मिला मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का सहारा


अब तक 9206 बेरोजगार लाभान्वित, प्रतिमाह मिल रहा 3000 से 3500 रूपए का भत्ता

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना अजमेर जिले के बेरोजगारों के लिए वरदान बन रही है। जिले में अब तक 9206 बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया है। इन्हें प्रतिमाह पुरूषों को 3 हजार तथा महिलाओं एवं दिव्यांगों को 3 हजार 500 रूपए बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है।

रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मपाल मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही है। जिले में अब तक इस योजना के माध्यम से 9206 बेरोजगारों को आर्थिक सहयोग मिला है। इन्हें 39 करोड़ 14 लाख 72 हजार 870 रूपये का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया गया है। लाभान्वितों में 4684 पुरूष है। इन्हें 18 करोड़ 94 लाख 26 हजार 932 रूपये का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। इसी प्रकार 4522 महिलाओं को 20 करोड़ 20 लाख 45 हजार 938 रूपये प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से लाभान्वित 9206 व्यक्तियों में से 155 अनुसूचित जन जाति, 2162 अनुसूचित जाति तथा 6889 सामान्य अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित है। इस योजना से अनुसूचित जन जाति वर्ग के बेरोजगारों को 54 लाख 4 हजार 988, अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों को 9 करोड़ 41 लाख 51 हजार 725 तथा सामान्य अथवा ओबीसी वर्ग के बेरोजगारों को 29 करोड़ 19 लाख 16 हजार 157 रूपये की राशि हस्तांरित की गई है।

उन्होंने बताया कि योजना में प्रतिमाह पुरूषों को 3 हजार तथा महिलाओं एवं दिव्यागों को 3 हजार 500 रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इस बेरोजगारी भत्ते में सरकार ने बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। जनवरी माह से पुरूषों को 4000 तथा महिलाओं एवं दिव्यांगों को 4500 रूपए प्रदान किए जाएंगे।

प्रशिक्षण एवं इन्टर्नशिप अनिवार्य, 7 दिसम्बर तक दें दस्तावेज

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता लेने वाले लाभार्थियों के लिए राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम से तीन माह का कौशल प्रशिक्षण एवं इसके पश्चात राजकीय कार्यालय में चार घण्टे प्रतिदिन की ईण्टर्नशिप अनिवार्य किया गया है। ऎसे आशार्थी जिनके पास व्यावसायिक योग्यता अथवा डिग्री है। उन्हें प्रशिक्षण से छूट दी गई है। विभागीय वेबसाईट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

सहायक निदेशक मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले सभी आशार्थियों को रोजगार कार्यालय द्वारा ई-मेल पर नवीन दिशा निर्देशों तथा सहमति पत्र की जानकारी भिजवा दी गई है। व्यावसायिक योग्यता अथवा डिग्री वाले जो राजकीय कार्यालय में प्रतिदिन इण्टर्नशिप करने के इच्छुक आशार्थी 7 दिसम्बर तक अजमेर कार्यालय के ई मेल empajmer@gmail.com पर अपनी व्यावसायिक शिक्षा प्रमाण पत्र की डिग्री/अंकतालिका की प्रति मय ईण्टर्नशिप सहमति प्रमाण पत्र के भिजवाना होगा। इससे पात्र आशार्थियों को एक जनवरी 2022 से राजकीय कार्यालयों में ईण्टर्नशिप करने का अवसर प्रदान कर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत नवीन दरों पर देय बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ