Ticker

6/recent/ticker-posts

अरविंद घोष को पुण्यतिथि पर किया नमन


जन सेवा समिति के गंज स्थित कार्यालय में वैचारिक गोष्ठी का आयोजन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रथम प्रकाश संस्था अजमेर एवं जन सेवा समिति अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा अरविन्द घोष की पुण्यतिथि के अवसर पर नमन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा समिति के संयोजक तरूण वर्मा ने बताया कि अरविन्द घोष एवं पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, कवि, वन्देमातरम समाचार पत्र के सम्पादक थे।

प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अरविन्द घोष का जन्म 15 अगस्त 1872 को कलकत्ता में हुआ और निधन 5 दिसम्बर 1950 को पुडेचुरी में हुआ। रमेश लालवानी ने बताया कि अरविन्द धोष फिलोसाफर, योगी,गुरू, कवि ओर राष्ट्रवादी थे जिन्होने स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।इस अवसर पर सबने अरविन्द घोष के जीवन से और उनके सिद्धांत को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा,अजयमेय सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, मोहित लालवानी, कालूराम दौलतानी ने अरविन्द घोष की पुण्यतिथि के अवसर पर नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ