श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्रों हेतु उनके अध्यापकों के माध्यम से गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा से ही मधुर व्यवहार करके अपना व्यवसाय करता है। खण्डेलवाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश हित और सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी अग्रणीय करता रहता है। महासंघ के महासचिव रमेश लालवनी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल चेरीटेबुल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष, अम्बे माता वृद्धाश्रम के अध्यक्ष, श्री आनन्द गोपाल गौ शाला ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री कल्याण मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए वरिष्ठ नागरिकों, बीमार लोगो, छात्रों, लॉकडाउन में हजारों लोगो को रसद सामग्री का पूर्ण किट वितरण, गौ शालाओ हेतु उनके चारे, पानी आवास के पूर्ण प्रबंध, गरीब कन्याओं के विवाह में सहायता, मुख्य मंत्री राहत कोष में सहायता, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में कंबलों का वितरण सहित अनेक अन्य सेवा के कार्य करते रहते है। हम उनकी दीर्धायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अपील करते हैं कि इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता करते रहे।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रो के लिए उनके अध्यापकों के माध्यम से गर्म वस्त्रो और स्वेटरों का भी वितरण किया गया। ज्योति तोलानी, जसोता, मंजू मैडम, बृजबाला सहित अन्य के माध्यम से गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ