Ticker

6/recent/ticker-posts

नववर्ष पर लें संकल्प, दूध को हां तथा शराब को कहें ना - डॉ. श्रीगोपाल बाहेती


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नववर्ष पर जीवन बदलने का संकल्प लेने के संबंध में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने दूध को हाँ तथा शराब को ना कहने का आह्वान किया।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि नववर्ष पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में बदलाव के लिए सकरात्मक संकल्प लेने चाहिए। दूध को हाँ तथा शराब को ना कहने के लिए अपने आपको तैयार रखे। शराब छोड़कर दूध पीने की आदत अपनानी चाहिए। इस संबंध में प्रेरित करने के लिए शुक्रवार को प्लाजा सिनेमा चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर गर्मागर्म दूध का वितरण किया गया। इससे आमजन को दूध पीने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के लिए आवश्यक दूध अजमेर डेयरी के द्वारा उपलब्ध करवाया गया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। शराब का सेवन छोड़कर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकता है। शराब के स्थान पर दूध का सेवन करना अच्छे स्वास्थ्य को अंगीकार करना है। दूध को वैज्ञानिकों द्वारा सम्पूर्ण आहार की संज्ञा दी गई है। प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा इसका उपयोग किए जाने से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। दूध का सेवन व्यक्ति के स्वयं के स्वास्थ्य, परिवार की आर्थिक स्थिति तथा सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि शराब का सेवन व्यक्ति को आर्थिक के साथ-साथ व्यक्तित्व के स्तर पर भी कमजोर बना देता है। इसके सेवन से बचना चाहिए। शराब के नशे से ग्रसित व्यक्ति पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर भी हेय दृष्टि से देखे जाते है। इस प्रकार के व्यक्तियों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक समन्वयक उमेश शर्मा, मुनवर खान, हेमराज खारोलिया, सैयद फैसल, हिमांशु गर्ग, नकुल खण्डेलवाल, सुरेश राठौड़ एवं सुमित मित्तल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आमजन को दूध वितरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ