Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये


अध्यापिकाओं के माध्यम से लेखन सामग्री व गर्म वस्त्रो का किया वितरण 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
हरि ओम काॅलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो हेतु क्षेत्र के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं के माध्यम से लेखन सामग्री स्टेशनरी, गर्म वस्त्रों और स्वेटरों का वितरण किया गया। 

हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव एंव पूज्य सन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में ब्यावर रोड स्थित चन्द्रवरदाई नगर की हरि ओम काॅलोनी में विभिन्न विद्यालयो के अघ्यापको एवं अध्यापिकाओ को ग्रामीण क्षेत्र के छात्रो हेतु स्वेटरो का वितरण किया गया। सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि पंचायत के संरक्षक और राजावीर साहिब दरबार के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी की प्रेरणा से सामग्री का वितरण किया गया।

हितेष लालवानी, जसोता, ज्योति तोलानी, वर्षा दुहिलानी, ज्योति जेठवानी, ज्योति सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के छात्रो हेतु भामाशाहो द्वारा सेवाएं आसानी से प्रदान की जाती है, परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों तक भामाशाह उचित मात्रा में सामग्री का वितरण नहीं कर पाते हैं इसलिए हरि ओम काॅलोनी विकास समिति और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रो हेतु अध्यापको के माध्यम से वितरण किया गया। हरि ओम काॅलोनी विकास समिति और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों को अध्यापिका ज्योति तोलानी एवं जसोता ने आभार व्यक्त किया और अत्यन्त सराहनीय कार्य बताया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ