Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 45 करोड़ की लागत से बनेगा जेएलएन का सर्जीकल ब्लॉक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का सर्जीकल ब्लॉक 45 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा। नया सर्जीकल वार्ड बन जाने से मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं तत्कालीन चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देशों पर अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सर्जीकल वार्ड निर्माण की कवायद शुरू हुई है। सर्जीकल वार्ड निर्माण के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में मल्टीस्टोरी सर्जिकल ब्लॉक निर्माण करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया है। इस परियोजना के लिए लगभग 45 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 12 करोड़, जिला मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा 20 करोड़, अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 8 करोड़ तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 5 करोड़ रूपए की राशि वहन की जाएगी।

सर्जीकल ब्लॉक में बेसमेंट, ग्राउण्ड फ्लोर के साथ 5 मंजिल का निर्माण किया जाएगा। सर्जिकल ब्लॉक में 12 ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही ओपीडी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, जनरल वार्ड, सेमीनार रूम एवं डॉक्टरों के रूम बनाए जाएंगे। इस ब्लॉक में सभी तरह की सुविधाएं टॉयलेट ब्लॉक, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रस सिस्टम, सेनेट्री, वॉटर सप्लाई, इलेक्टि्रक, एयर कूलिंग एवं फायर फाइटिंग का प्रावधान किया जाएगा। सर्जिकल ब्लॉक निर्माण के लिए निविदा 17 नवम्बर को जारी की जा चुकी है। इस निविदा की तकनीकी बिड कल 15 दिसम्बर को खोली जाएगी। इसके पश्चात कार्यादेश जारी किया जाकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। कार्य पूर्ण करने की समय अवधि 18 माह है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ