Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन मीनाक्षी वाटिका धोलाभाटा में हुआ। इसमें अजमेर के 40 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।

राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव राजीव विश्वकर्मा ने बताया कि 16वी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मीनाक्षी वाटिका धोलाभाटा अमेर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अजमेर, उदयपुर, जयपुर, नागौर, बूंदी, किशनगढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर एवं भरतपुर के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया। विजेताओं ने 60 स्वर्ण, 30 रजत एवं 45 कांस्य पदक जीते। अजमेर के खिलाड़ियों ने 40 स्वर्ण, 18 रजत एवं 10 कांस्य पदकों पर अपनी दावेदारी सिद्ध की। अजमेर के महिला वर्ग में लिकिशा, चेतन्या, वर्णिका, गोहर वर्मा, तनति अग्रवाल, दिया, ईशिका, सृष्टि विश्वकर्मा, दिवाशी, चेतना तंवर, बंशीका विश्वकर्मा एवं उमंगी राजनानी तथा पुरूष वर्ग में चेतन्य, प्रिंस, तेजस, नैतिक विश्वकर्मा, भविष्य, अनस, उदय, अक्षत, परिक, विनायक, दानिश खान, क्षितिज, प्रशांत भारद्वाज, आकाश गुप्ता  एवं भव्य डीडवानिया ने स्वर्ण पदक जीते। इसी प्रकार रजत पदक पर महिला वर्ग में तनिष्का अग्रवाल, लवीशा बालानी, सिमरन मीणा, मैथली सिंह शेखावत तथा पुरूष वर्ग में दक्ष, सहिल, जय कुमार वेदांत, उपदेश, राजीव एवं रोहित ने जीत हासिल की। महिला वर्ग में राधिका, जानवी शर्मा तथा पुरूष वर्ग में एकाग्र एवं नितिन ने कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता के मुख्य अथिति डॉ. राजकुमार जयपाल, विनिता अग्रवाल, सुरेश सिंह तंवर, मीनाक्षी तंवर एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ थे। राजस्थान  ताईक्वान्डो संघ के महा सचिव मनोज कुमार अग्रवाल, तकनीकी निदेशक प्रकाश महावर, यश सिंघल, संयुक्त सचिव विनोद डिडवानिया, दीपक, ताराचन्द भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विजय गौड़ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ