Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, विविध संवर्ग में 14 प्रविष्टियां चयनित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
  राजस्व मंडल की ओर से राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली सुधार हेतु सुझाव विषयक राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के निबंधों के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार नवाचार के रूप में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों से राज्य भर से प्रविष्टियां मांगी गई थी, जिनमें कुल 94 प्रविष्टियां मंडल को प्राप्त हुई। प्रविष्टियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी संवर्ग से दो, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संवर्ग से 20, राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से 29, अधिवक्ता संवर्ग से 24 तथा आम नागरिक संवर्ग से 19 प्रविष्टियां निर्धारित अंतिम तिथि तक मंडल को प्राप्त हुई।

राजस्व मंडल निबंधक डाॅ. मोहन लाल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें मंडल सदस्य सीआर मीणा को समिति अध्यक्ष, रामनिवास जाट, पंकज नरूका एवं सुरेंद्र कुमार पुरोहित को बतौर सदस्य शामिल किया गया। निबंधक श्री यादव ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग से प्रथम स्थान पर  करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग तथा द्वितीय स्थान पर सेवानिवृत्त आईएएस मोडूदान देथा की प्रविष्टि रही। राजस्थान प्रशासनिक सेवा संवर्ग से अनूपगढ़ उपखंड अधिकारी पवन कुमार गोयल प्रथम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बीकानेर बीआर भोजक द्वितीय तथा पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी संवर्ग से प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश गिरी गोस्वामी प्रथम, सेवानिवृत्त आरटीएस गिरवर सिंह राठौड़ द्वितीय तथा नागौर राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार खीचड़ तृतीय रहे। अधिवक्ता संवर्ग से सुमेरपुर-पाली से तरुण कुमार त्रिवेदी प्रथम, अजमेर राजस्व मंडल से मूलचंद शर्मा द्वितीय तथा विजय कुमार सोनी तृतीय रहे। निबंधक ने बताया कि आम नागरिक संवर्ग से चयनित प्रविष्टियों में हरसोर-नागौर के मनोहर पुरी प्रथम, नीर झरना-दौसा से आलोक कुमार मीणा को द्वितीय तथा ग्राम रताऊ-नागौर से उषा खिलेरी की प्रविष्टि को तृतीय स्थान मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ