Ticker

6/recent/ticker-posts

पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के तत्वावधान में विशेष पूजन का आयेाजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को सिख गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर में विधि विधान से पूजा आरती व भजन मंडली के माध्यम से भक्तिरस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मंडल के उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए  कहा कि गुरूतेग बहादुर की अपने बेटो की शहादत की शहीदी से विश्व के लोगो को धर्म की रक्षा करने की सीख लेनी चाहिये। पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के महासचिव और जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके संतों महात्माओं सिन्धी संगीत के आचार्य मास्टर चन्द्र को उनकी 114 वीं जयंती के अवसर पर नमन भी किया गया। शंकर छत्तानी और रमेश लालवानी द्वारा पूज्य झरनेश्वर महादेव का महापूजन महाआरती संपन्न करवाई।


इस अवसर पर भगत मंडली के द्वारा भजन कीर्तन और सत्संग प्रवचनो का आयोजन कर और उसके पश्चात श्रद्वालुओं के लिए आम लंगर भण्डारे के वितरण का आयोजन किया गया। जिसका सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के नरेश रतनानी और बच्चू भाई हरवानी द्वारा शंकर छत्तानी, रमेश लालवानी, फखरमल का पख्खर पहनाकर, माल्यार्पण कर और साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। लंगर में दौलतराम खुशलानी, रमेश लखानी,भैरू भाई धनवानी, प्रकाश अगन छबलानी, रमेश लालवानी, बच्चू हरवानी, रमेश चेलानी, किशोर विधानी, सौरभ जेठवानी, थांवरदास नवलानी, विनोद रामचन्दानी सहित अन्य द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ