घनश्याम भूरानी को किया नमन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य श्री झूलेलाल मंडल ट्रस्ट डिग्गी अमर शहीद हेमू कालानी चौक के तत्वावधान में आयोजित महाआरती पूजन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूज्य श्री झूलेलाल मण्डल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और पार्षद रमेश चेलानी ने कहा कि सिन्धी संगीत समिति के संस्थापक घनश्याम भूरानी ने सिन्धी गीत संगीत और भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। झूलेलाल मन्दिर परिसर में मन्दिर में गिरीश कुमार के कर कमलो द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई।
मन्दिर की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल साहिब का विधि विधान से मन्दिर के पुरोहित पंडित रमेश चन्द्र दीपक कुमार दाधीच एवं उनकी मंडली के द्वारा पूजन संपन्न करवाया गया।
इस अवसर पर मन्दिर में पूज्य झूलेलाल साहिब, दुर्गा माता, शिव परिवार, राधाकृष्ण एवं अन्य मूर्तियों का विशेष ऋंगार एवं शीतकालीन ऋंगार भी किया गया।
घनश्याम भूरानी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नमन करने वालो में मनोहर मोटवानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, जयकिशन वतवानी, राजेश भूरानी, भगवान वरलानी, घनश्याम गुवालानी आदि प्रमुख है। आरती पंजड़े और पल्लव प्रार्थना के पश्चात आम श्रद्धालुओं में लंगर प्रसादी का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ