Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी संगीत समिति द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित


तुहिंजे शहर में आयुस किस्तम सां पर सुहिणा कीन सुंजातो तो : मनोज मामनानी  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में नानक का बेड़ा स्थित द्रोपदी पैलेस में सिन्धी समाज के महापुरुषों और कलाकारों की स्मृति में आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम में देश विदेश के विख्यात गायक कलाकार जयपुर के मनोज मामनानी ने अनेक गीत भजन सुनाकर सबको गाने नाचने के लिए मजबूर कर दिया। मनोज मामनानी ने सिंधी गीत संगीत के मास्टर चन्द्र का गाया तुहिंजे शहर आयसु किस्तमत सां पर सुहिणा कीन सुजातों तो.... जीअे सिन्ध-सिन्ध वारा जीअन कारी टोपी अजरक वारा जीअन... भगत कंवरराम का कींअं रीझायां तोखे कींअ परचायां दस को दांअ...। सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सिन्धी संगीत समिति प्रारम्भ में सिन्धी समाज समारोह समिति के नाम से कार्य करती रही वर्तमान में जवाहर रंग मंच में 22 और आजाद पार्क में 8 सिन्धी मेलो का आयोजन कर चुकी है। 

सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने आगामी दिनो में समिति के आयोजनो के जानकारी देते हुए बताया कि चेटीचण्ड महोत्सव भी मनाया जायेगा। लत्ता ठारवानी ने असांजो झूलण ते आहे नंग...घनशाम भगत ने सिन्धी संतों महात्माओ के स्थानो की महिमा बताई और झूलेलाल की महिमा में भजन सुनाया। किशन चन्द ज्ञानी और गोविन्द मनवानी ने अपनी रचना सुनाई। 

सिन्घी संगीत समिति के घनश्याम गुवालानी, भगवान वरलानी, अशेाक मंगलानी, किशोर विधानी, गोविन्द जैनानी, कमल लालवानी, दिलीप भूरानी, महेश विजरानी, अशोक पारवानी आदि ने अतिथियों एम टी वाधवानी, रमेश लखानी, मनोज मामनानी, जयकिशन वतवानी, मनोहर मोटवानी, जितेन्द्र रंगवानी, रमेश चेलानी, रमेश लालवानी, किशन चन्द ज्ञानी आदि एवं कलाकारों का माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विख्यात कलाकार मंघाराम भिरयानी, राम खूबचन्दानी, गोविन्द खटवानी, राजेश भूरानी, राजेश झूरानी, लेखराज ठकुर सहित अनेक अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद मनोहर मोटवानी ने ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ