प्राचीन सिंधी शिव मन्दिर गंज में किया गया पूजन आयोजन व वस्त्र वितरण
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों ने प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में सिन्धी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृतव में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्र- छात्राओ के लिए गर्म वस्त्रो एवं स्वेटरो का वितरण उनके अध्यापकों के माध्यम से किया गया।
लालवानी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पींसागन की अध्यापिका ढीमरा का बेरा राजकीय विद्यालय पंचायत समिति पींसागन की अध्यापिका ज्योति तोलानी को उनके विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्वेटर प्रदान किये गये।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री की कमी नहीं आने दी जायेगी। मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब छात्राओं को कमी महसूस नहीं हो इसलिए उस क्षेत्र के अध्यापकों के माध्यम से गर्म वस्त्र एवं शिक्षण सामग्री वितरित करना हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर महासचिव रमेश लालवानी, ज्योति तोलानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, जन सेवा समिति के सचिव पुखराज जंगम, भोजनालय संघ के अध्यक्ष किशन सिंह राव सहित अन्य ने गर्म वस्त्र वितरण के अवसर पर उपथिस्त थे।
0 टिप्पणियाँ