अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा कार्य किये गए । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन नंदलाल पोखरना के सौजन्य से ग्राम बाघसूरी एवम आसपास के गांवों में कमजोर वर्ग के परिवारों को दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुएं, खाद्य सामग्री, कपड़े, कंबल, साड़ियां, एवम मिठाई का वितरण किया गया। इस सेवाकार्य में तकरीबन 3 लाख का खर्च आया । इससे करीब 100 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए ।
इस अवसर परपीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन सत्यनारायण नुवाल, लायन ओम स्वरूप माथुर , लायन कमल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे । ग्राम सरपंच ने इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ