संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा संभाग 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में संपन्न कराई गई।
पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने हेतु संभागीय अध्यक्ष की यात्रा कराई जाती है । क्लब अध्यक्ष लायन सत्यनारायण नुवाल ने स्वागत भाषण दिया । लायन विनीता गुप्ता ने ध्वज वंदना की । क्लब सचिव लायन मुकेश गर्ग ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी मंचासीन थी । कोषाध्यक्ष लायन अरुण पोखरना ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया ।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी ने कहा कि लायंस सदस्यों को हर क्षेत्र में सेवा कार्य करने चाहिए । ताकि अभावग्रस्त लोगो को भी लायंस सेवा मिल सके । लायंस क्लब सिटी ने भी ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा कार्य कर इस उद्देश्य को पूरा किया है । आगे भी ऐसे ही सेवा कार्य कर इसे ओर अग्रसर बनाना है । इससे पूर्व अतिथियो द्वारा मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाले क्लब सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया गया । मंच संचालन लायन ओ एस माथुर ने किया ।
इस अवसर पर लायन नंदलाल पोखरणा, लायन कमल शर्मा, लायन विष्णुप्रसाद हेड़ा , लायन गोपाल गुप्ता,लायन सरोज माथुर लायन हरीश गोपलानी, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन रमेश तापड़िया, लायन संजीव गुप्ता सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ