अजमेर (AJMER MUSKAN)। गुरुवार को लोको कारखाना उत्तर पश्चिम रेल्वे अजमेर के सभागृह में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक आयुक्त (कर्मचारी भविष्य निधि) जानकीलाल मीना द्वारा भविष्य निधि से सम्बधित जानकारी उपलब्ध करायी गई। इसमें विशेषकर रेल प्रशासन व रेल ठेकेदारो के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि बाबत समस्त प्रावधानों का पालन करने पर जोर दिया गया। उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियां ने अपनी शंकाये भी साझा की जिनका समाधान किया गया । ठेकेदारो द्वारा भविष्य निधि अंशदान समय पर जमा न कराने की स्थिति मे भविष्य निधि अधिनियम के अर्न्तगत दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी भी दी गई।
ए. के. अबरोल मुख्य कारखाना प्रबन्धक-अजमेर एवं आर.एल. खण्डेलवाल, उप वित सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी(कावभं) अजमेर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों को सम्बोधित किया। इस सेमिनार में रेल कारखानो के सभी कार्य प्रभारी अधिकारी सहित लगभग 60 अधिकारियों, कर्मचारियां और ठेकेदारों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ