Ticker

6/recent/ticker-posts

डिजीटल जारी प्रमाण पत्रों पर नहीं है सील की आवश्यकता

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार द्वारा डिजीटल रूप से जारी प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार के सील (मुहर) की आवश्यकता नहीं होती है। उनका प्रमाणन क्यू आर कोड स्कैन करके किया जाना चाहिए।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित
ने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण का कार्य राज्य सरकार के पहचान पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है। यहांं से जारी प्रमाण पत्रों रजिस्ट्रारों, उप रजिस्ट्रारों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर (ई-साइन) किए जाते है। इन प्रमाण पत्रों को पहचान पोर्टल पर आमजन द्वारा स्वयं या ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से बिना रजिस्ट्रार कार्यालय जाए डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। ये डिजिटली हस्ताक्षरित (ई-साइनयुक्त) डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्र पूर्णतः मान्य है। इन प्रमाण पत्रों को आमजन द्वारा बैक, पोस्ट ऑफिस, विद्यालय, अन्य विभागों आदि में प्रस्तुत करने की स्थिति में प्रमाण पत्रों पर रजिस्ट्रार की मुहर (सील) की मांग किए जाने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रस्तुत किए गए डिजिटल हस्ताक्षर (ई-साइनशुदा) जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को स्वीकार किया जाएगा। उन पर मुहर (सील) लगवाने की मांग नही की जाएगी। प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच के लिए प्रत्येक प्रमाण पत्र पर एक क्यूआर कोड स्वतः मुद्रित होकर आता है। इसे स्केन करके आसानी से प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ