अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयनगर में साईं टेऊँराम चौथ मनाई गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नानक गजवानी ने बताया कि हर महीने चांद के चौथे दिन मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँराम साहिब की चौथ मनाई जाती है।
इस अवसर पर महिला मंडली की हेमा गागनानी, जानू गजवानी, भारती मेहरचंदनी, विद्या लालवानी, कुमकुम व अन्य साई भक्तों द्वारा साईं की महिमा के भजन गाये गये व आरती की गई। अंत मे मनोज झामनानी द्वारा पल्लव पहनकर फिर से उबर रही कोरोना महामारी से छुटकारा व विश्व मे शांति भाईचारा की प्रार्थना की गई।
0 टिप्पणियाँ