श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो द्वारा देश के शहीदो को नमन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी एवं व्यापारियों के द्वारा व्यापार के साथ साथ देश हित और सामाजिक सरोकार के कार्य भी निरन्तर किये जाते हैं और व्यापारी वर्ग ऐसे कार्याे में भी अग्रणीय रहते है। यह विचार संजय मार्केट यूथ विंग के अध्यक्ष मितेश निचानी ने पड़ाव में आयोजित देश के शहीदो को नमन करने के कार्यक्रम में व्यक्त किये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ की ओर से देश के शहीदो सेना प्रमुख जनरल सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नि मधुलिका और अन्य सैनिको के शहीद होने पर पड़ाव में उनको नमन करने का कार्यक्रम, भ्रष्टाचार मुक्त भारत में सहयोग, समय पर अपना कर अदा करना,स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, लाॅकडाउन में रसद सामग्री का वितरण, अन्न्कूट का आयोजन, शहीदो को नमन, महापुरूषो-संतों महात्माओ के जयंती उत्सव, इस आशय के जलसे निकालना उनका स्वागत करने सहित अन्य कार्य व्यापारी वर्ग द्वारा किये जाते है।
उपाध्यक्ष हरीश अगनानी ने बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को पड़ाव में संजय मार्केट यूथ विंग के द्वारा श्रीमद्भागवतगीता के वितरण और कथा के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर हरीश वतवानी और राहुल गुप्ता ने देश भक्ति के गीत सुनाकर देश के शहीदो को नमन किया। पड़ाव के मुख्य मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापारी वर्ग के अलावा यातायात पुलिस के जवानो, आने जाने वाली महिलाओ, ग्राहको आदि द्वारा भी सेना प्रमुख बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजली करके शहीदो को दो मिनट का मौन धारण करके और सैल्यूट मारकर नमन किया।
इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, उमेश वतवानी, चन्द्र लख्यानी, हितेश नैनवानी, राहुल गुप्ता, मुकेश नाहट,दिव्यांश आलवानी,सौरभ जैन, सन्नी अगनानी, अशोक बंदवाल, रिंकू जैन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ