Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनेता, निर्देशक व निर्माता राजेश खन्ना को किया नमन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रथम प्रकाश संस्था अजमेर एवं जन सेवा समिति अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा फिल्म इण्डस्ट्री के विख्यात कलाकार राजेश खन्ना को जयंती के अवसर पर नमन किया गया।
जन सेवा समिति के गंज स्थित कार्यालय में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने कहा कि कलाकार को उसकी जाति से नहीं उसकी कला से पहचाना जाना चाहिये। जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि राजेश खन्ना ने फिल्म जगत का नाम देश विदेश में रोशन किया। पुखराज जंगम ने कलाकारों का मान सम्मान करके उनकी कला को नई पीढ़ी को हस्तांतरण में सहयोग करने की बात कही। 
प्रथम प्रकाश संस्था के और जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 को अमृतसर में हुआ और निधन 18 जुलाई 2012 को मुम्बई में हुआ था। राजेश खन्ना 1969 से 1971 के काल में 15 सफल फिल्मों में कार्य करके सफल कलाकार और बालीवुड के प्रथम सुपर स्टाकर कलाकार बने। सन 1970 से 80 के दशक के हाईएस्ट सबसे अधिक पेड कलाकार रहे। 
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, पंडित दिनेश शर्मा प्राचीन सिन्धी मन्दिर गंज पंडित दामोदर दाधीच, राधकिशन दौलतानी, किशोर विधानी, किशन सिंह राव सहित अन्य ने राजेश खन्ना को उनकी जयंती के अवसर पर उनको नमन किया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ