अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में संत धन्नेश्वरी दादी की स्मृति में पूजन आरती करते संतों महात्माओ को नमन किया गया। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित दामोदर दाधीच ने इस अवसर पर अपने प्रवचनो में कहा कि संत दादी धन्नेश्वरी ने जीवो को मुक्ति का मार्ग बताते हुए मानव जीवन का लाभ लेने की सीख दी।
महिला भजन मंडली की मीरा लालवानी ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता है इसलिए हम सबको चाहिये कि सन्तो माहात्मो के द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलेकर जीवन सफल बनाये। मीरा देवी और उनकी मंडली के द्वारा प्रभु आराधना के भजन सुनाये गये और के अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के पंजड़े आरती की पवित्र ज्योति पूज्य सिन्धी पंचायज अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी और मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने प्रज्जवलित की।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि ऐसोसिएशन और प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, किशोर विधानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, भगवान रूपानी, राधाकिशन दौलतानी, गोविन्द लालवानी एवं अन्य ने पूजन आरती, पंजड़े एवं पल्लव प्रार्थना की। पंडित दामोदर दाधीच एवं पंडित कमलेश दुबे ने आरती पूजन संपन्न करवाया। इस अवसर पर मीरा देवी का माल्याप्रण कर,शाॅल पहनाकर, श्रीमद्भागवत गीता, भजन पुस्तिका और अन्य साहितय व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ