जयपुर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जयपुर जिले में कोविड के बढ़ते केसेज के संबंध में दोपहर 12:30 बजे समीक्षा बैठक आयोजित होगी।
बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त, अखिल अरोड़ा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया, स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा, नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त यज्ञमित्र सिंह, जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी, एक्सपर्ट गु्रप के डॉ. वीरेन्द्र सिंह, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज के डाक्टर भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ