Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान टीम नेशनल चैंपियन, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न


होंसला हो तो हर मंजिल आसान - डॉ बाहेती

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर चंद्रवरदाईनगर खेल स्टेडियम में  दिव्यांगों की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच राजस्थान एवम गुजरात के बीच खेला गया। 

अजमेर डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ने गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पूरी टीम ने 129 रन बनाये। जिसे राजस्थान की टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर नेशनल चैंपियन बनी । 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवम गांधी दर्शन समिति के अध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांगता सिर्फ शारीरिक अपंगता है लेकिन मन मे दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो स्वस्थ्य व्यक्ति से भी आगे बढ़ सकते है । आकाश छू सकते है । प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया । जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने संस्था के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पुलिस उप अधीक्षक मुकेश सोनी थे ।  जिला उपाध्यक्ष अनुज गांधी ने मंच संचालन किया । प्रदेश सचिव राकेश द्विवेदी ने बताया कि अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता राजस्थान टीम को विनर ट्रॉफ़ी एवम  गुजरात टीम को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की । एवम राजस्थान की टीमें भाग ले रही है । 

जिला सचिव राजेश बोहरा ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज़ महाराष्ट्र के नितिन चोसला रहे । बेस्ट बॉलर राजस्थान के पवन कहार, बेस्ट बैट्समैन राजस्थान के नरेंद्र शर्मा, बेस्ट फील्डर महाराष्ट्र के यशवंत रहे । तीनो राज्यो की टीमो के सभी खिलाड़ियों को मैडल एवम प्रमाणपत्र प्रदान किये गए । इस अवसर पर पवन शर्मा, अमिता सेमसन, डॉ दीपक शर्मा, अतुल जैन, शैलभ गोयल , चिराग संचेती, प्रतीक कोहली, अमित अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ