अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2021 की पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों के लिए वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 12 दिसम्बर घोषित की है। सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी पूरक परीक्षा का परिणाम गत 2 दिसम्बर को जारी किया गया था। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे नियमित परीक्षार्थी संबंधित शाला प्रधान से वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए ऑफलाईन आवेदन पत्र अग्रेषित करवाकर सामान्य परीक्षा शुल्क 600 रूपये एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी संबंधित अग्रेषण अधिकारी से ऑफलाईन आवेदन पत्र अग्रेषित करवाकर 650 रूपये परीक्षा शुल्क जमा करवाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा। इस संबंध में समस्त जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ