Ticker

6/recent/ticker-posts

Railway : ट्रेनों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ट्रेनों में आग लगने की हाल ही की घटनाओं को देखते हुए  ट्रेनो में आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए मुख्यालय और मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका  के निर्देश पर अजमेर मंडल पर 6 दिसंबर से 15 दिवस का विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में मंडल के विद्युत, यांत्रिक, संरक्षा, संकेत एवं दूरसंचार, सुरक्षा, वाणिज्य एवं परिचालन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है। इस अभियान में रेल संचालन से संबंधित कार्मिकों को अग्निशामक यंत्र और फर्स्ट एड बॉक्स के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण प्रायोगिक रूप से तथा ऑडियो वीडियो से भी दिया जा रहा है। ट्रेन स्टाफ के अतिरिक्त मंडल के प्रमुख स्टेशनों अजमेर, आबू रोड, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों को भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को ट्रेन में किसी भी प्रकार के उठते धुएं के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को भी ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा नहीं करने के लिए सतर्क और जागरूक किया जा रहा हैं।ट्रेनों में धूम्रपान न करने के लिए भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ