Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री दादी परिवार महिला मंडल अजमेर द्वारा पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
श्री दादी परिवार महिला मंडल अजमेर द्वरा मंगलवार को पोषबड़ा कार्यक्रम वैशाली नगर में आयोजित किया गया।

लेखा गर्ग ने बताया कि श्री दादी परिवार महिला मंडल द्वारा सागर विहार कॉलोनी वैशाली नगर में सर्वप्रथम श्री दादीजी का मंगलपाठ का आयोजन किया गया। पाठ के पश्चात् अंजू शर्मा द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई। इसके बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पौषबड़े की प्रसादी उषा शर्मा, लेखा गर्ग, रेखा अग्रवाल, विन्नी बंसल, सरिता पालीवाल, शशि गोयल, अमिता गांधी, अनिता गार्गिया, नीलू गुप्ता, वीना गर्ग, भारती जोशी, सपना जिंदल और सरोज अग्रवाल द्वारा वितरित की गई। पाठ में कोविड-19 की सरकार आदेशानुसार पूर्ण पालना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ