Ticker

6/recent/ticker-posts

जनरल रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों-कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित


जयपुर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यहां अमर जवान ज्योति पर दो मिनट का मौन रखकर हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं सशस्त्र सेनाओं के अन्य अधिकारियों-जवानों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत सैन्य अधिकारियों-जवानों की तस्वीरों के समक्ष पुष्पचक्र भी अर्पित किया।

गहलोत ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। सभी को गहरा आघात लगा है। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश दिवंगत जनरल रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों-जवानों के परिवारों के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिवारों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। 

इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारियों-जवानों तथा राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ