Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में भागचन्द दौलतानी की अध्यक्षता में पूजन आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में परम्परागत पर्व मनाये जाने के क्रम में मंगलवार को मंगला चौथ और सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर पूजन का आयोजन किया गया।

परशुराम महासभा के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच ने इस अवसर पर कहा कि हमें परमात्मा का विधि विधान से पूजन करके नित उनका आराधना करते रहना चाहिये इसका हमारे जीवन में विशेष लाभ होता है औरं व्रत करने से परिवार में खुशहाली होती है। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि ऐसोसिएशन और प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को श्री राम जानकी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, गुरूवार 09 दिसम्बर को स्वामी टेऊँराम की चौथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, किशोर विधानी, राधाकिशन दौलतानी, गोविन्द लालवानी, नारू लालवानी एवं अन्य ने पूजन आरती, पंजड़े एवं पल्लव प्रार्थना की। पंडित दामोदर दाधीच एवं पंडित कमलेश दुबे ने आरती पूजन सम्पन्न करवाया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात मंगला चौथ के कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ