Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : सर्दी की छुट्टियों में यात्रियों को सुविधा, स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु  स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा हैै। 

1. 09737/09738, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 

गाडी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा 26 दिसंबर 21 व 2 जनवरी 2022, रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 28 दिसंबर 21 व 4 जनवरी 2022, मंगलवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया अजमेर, चित्तौडगढ़, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड, निजामाबाद, सिकन्दराबाद होकर किया जाएगा।


2. 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 

गाड़ी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर 21 व 5 जनवरी 22, बुधवार को जयपुर से 8.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 4.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 30 दिसंबर 21 व 6 जनवरी 22, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.00 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली होते हुए किया जाएगा।

3. 09621/09622,  अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 

गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 26 दिसंबर 21 व 2 जनवरी 22, रविवार को अजमेर से 6.35 बजे रवाना होकर सोमवार को 4.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 27 दिसंबर 21 व 3 जनवरी 22, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली होते हुए किया जाएगा।

4. 09619/09620,  अजमेर-वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 

गाड़ी संख्या 09619, अजमेर-वास्को-द-गामा सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 25 दिसंबर 21 व 1 जनवरी 22, शनिवार को अजमेर से 9 बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सख्या 09620, वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 27 दिसंबर 21 व 3 जनवरी 22, सोमवार को वास्को-द-गामा से 09.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव होते हुए किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ